जिसे प्यार करते है वह नहीं लेता आप में दिलचस्पी, तो ऐसे बनाए जिंदगी भर उन्हे अपना
लाइफस्टाइल डेस्क: प्यार का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है ऐसे में हर कोई चाहता है की उन्हे भी कोई इस तरह पसंद करें जो उनके बिना एक पल भी नहीं रह सके आजकल के इस दौर में कोई न कोई किसी न किसी को बेहद प्यार करता है पर इसमें कई लोग सफल हो जाते है तो कई लोग ऐसे है जो बेहद प्यार करने के बाद भी उन्हे अपना नहीं बना पाते है अगर आप भी किसी से बेहद प्यार करने लगे है और दिल की बात नहीं कह पा रहे है तो आज हम आपको कुछ खास बात बताने वाले है जिससे लडक़ी आपकों जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगी आइए जानते है
कई बार देखा गया है की ज्यादातर लडक़े अपने दिल की आत लडक़ी के सामने नही रख पाते है। यहीं नहीं कुछ लडक़े अगर कोशिश भी करते है तो वह झिझक और बात कहने में अटकने लगते है जिससे सामने वाला इंसान उन्हे उस तरह से नहीं देखता है जैसा वह चाहते है अगर आप भी किसी से बेहद प्यार करने लगे है तो इसका इजहार करने से पहले उसे समझने की कोशिश करें
अपना लेवल उनसे थोड़ा ऊंचा रखे जिससे आप पूरे कॉफिडेंस से अपनी बात उनके सामने रख सके बातचीत करने का तरीका ऐसा बनाए जिससे वह आपके और अटै्रक्ट हो और जल्दी ही तुम्हारी बातों से इम्प्रेश होने लगे
लडक़ी के सामने सरल स्वभाव बनाना ही सही नहीं होता है अगर आप सचमुच उसमें दिलचस्पी ले रहे हैं। तो उनका ध्यान हर समय अपनी और जरूरी खींचे जिसके लिए आप उनके साथ कोई मजाक या नाटकीय कार्य कर सकते है पर ध्यान रहे ये उन्हे पसंद आना चाहिए उन्हे देख कर इस तरह से मुस्कराएं की आप उन्हे बेहद पसंद है करीब से उसको छूते हुए निकलें तो माफ ़ी मांगें, या पहले केवल नजऱें मिलाएं फिर उन्हें हटा लें काफ ी समय बीत जाने के बाद वापस उसकी ओर देखिये। उसकी झलक पाते ही तुरंत हाय हैलो बोलने की कोशिश करें अगर वह आपमें दिलचस्पी लेने लगे तो समझ जाए वह अब आपकों चहाने लगी है