जिन लोगों के होते हैं ऐसे नाख़ून वो होते हैं बहुत लकी, मिलता है ढेर सारा धन
नाखूनों को सुन्दर और सजा-संवार कर रखने की बात यूं ही नहीं की जाती है। नाख़ून का आकार और रंग केवल साज सज्जा को ही नहीं बल्कि व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य आदि को भी दर्शाता है। ज्योतिष में मान्यता है कि जिसके नाखून पीले होते हैं उसके भाग्य में बच्चों का सुख नहीं होता है। इसके अलावा भी कई बातें लोगों के नाखूनों के आधार पर कही गई है तो आइए जानते हैं इन बातों को।
जिन व्यक्तियों के नाखून रेखा और धब्बों रहित चिकने और लालिमा युक्त होते हैं वे सबसे उत्तम नाख़ून माने जाते हैं और ऐसे व्यक्ति धन भी काफी अधिक प्राप्त करते हैं। नाखून का आकार उंगली के पहले पोर का आधा होना उत्तम माना गया है। जिस भी महिला के नाखून लाल, चमकीले, चिकने और उठे हुए होते हैं वह सौभाग्यशाली होती है। महिलाओं के नाख़ून गुलाबी होना बेहद ही सौभाग्यशाली माना जाता है। पुरूषों के नाखून मांस में अधिक धंसे नहीं हों और गोल हों तो वे पुरुष भी काफी उन्नति करते हैं।
नाखून का लचीलापन कम हो गया है और वह आसानी से टूटने लगे हैं तो यह चिंतनीय है। तो हस्तरेखा के अनुसार ये चिंता करने योग्य बात है ऐसे व्यक्तियों का स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहता है।
मध्यमा उंगली पर अर्धचन्द्र का उभरना बताता है कि जल्दी ही कहीं से धन लाभ होने वाला है। यदि आपके तर्जनी उंगली पर अर्धचन्द्र दिखे तो इसका मतलब होता है कि व्यक्ति की उन्नति होने वाली है। नाखूनों पर अर्धचंद्र का होना सबसे ज्यादा सौभाग्यशाली होता है और ऐसे लोग को मान सम्मान और धन की प्राप्ति होती है। सबसे छोटी उंगली जिसे बुध की उंगली कहा जाता है। इस उंगली के नाखून पर अर्धचन्द्र का दिखना व्यापार में उन्नति एवं लाभ का संकेत होता है।