इस साल स्वतंत्रता दिवस होगा बहुत खास समारोह की विशेष अतिथि होगी ओलिंपिक टीम
भारत ने तोक्यो ओलंपिक में शामिल होने 228 खिलाड़ियों और प्रबंधकों का भारी-भरकम दल भेजा था। इनमें 120 एथलीट जबकि बाकी कोच और मैनेजमेंट टीम के सदस्य थे। भारत को एक रजत और एक ताम्र पदक हासिल हुआ है जबकि पुरुष और महिला हॉकी टीम से पदक पाने की उम्मीद बरकरार है।
देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब ओलंपिक में भाग लेने गए सभी खेलों की पूरी-पूरी टीम को स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथि के तौर पर लाल किला बुलाया जाएगा। खिलाड़ियों को इससे पहले इस तरह का सम्मान पहले कभी नहीं मिला है।
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को पूरे भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले में आमंत्रित करेंगे। वह उस समय उन सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बात करेंगे।