लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पहले 50 साल की उम्र पार करने के बाद अक्सर लोगों की आंखों पर चश्मा नजर आता था। लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर चश्मा चश्मा आपको आसानी से नजर आ जाएगा। दोस्तों आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएं जा रहे है, जिनका निरंतर सेवन करने से आपकी आंखों पर लगा चश्मा कुछ दिनों में हट जाएगा।

1.दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार आंखों पर लगा चश्मा हटाने के लिए आप रोजाना आधा चम्मच मख्खन में आधा चम्मच पिसी मिश्री और थोड़ी सी पिसी कालीमिर्च, लेकर चाट लें, इसके बाद कच्चे नारियल के 2-3 टुकड़े खूब अच्छी तरह चबाकर खा लें। रोजाना सेवन करने पर कुछ ही दिनों में आंखों पर लगा चश्मा हट जाएगा।

2.दोस्तों आंखों पर लगा चश्मा हटाने के लिए आप प्रतिदिन भोजन के साथ 50 से 100 ग्राम मात्रा में पत्तागोभी के पत्ते बारीक कतर कर, इन पर पिसा हुआ सेंधा नमक और काली मिर्च बुरकर चबा-चबाकर खाएं, कुछ ही दिनों में आंखों पर लगा चश्मा हट जाएगा।

3.आयुर्वेद के अनुसार रोजाना गाजर के रस का सेवन करने से भी आंखों पर लगा चश्मा कुछ दिनों में हट जाता है।

Related News