नहाते समय जरूर करने चाहिए ये काम, खूबसूरत रहेगी त्वचा
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में शरीर की खूबसूरती का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ऐसे में सभी लोग सुबह के समय नहा कर अपने दिन की शुरूवात करते है जिससे दिनभर फ्रेश रह सके नहाते समय शरीर को अच्छे से साफ भी करते है जिससे किसी भी तरह की कोई समस्या ना हों ऐसे में नहाने से शरीर के सभी अंगो की अच्छे से सफाई होने लगती है जिससे त्वचा कोमल और चमकदार भी बनी रहती है पर फिर भी कई लोग ऐसे है जो नहाते समय कई तरह की गलतियां कर देते है ऐसें में हम आपकों बतादें की नहाते समय अगर शरीर के सभी अंगो की सफाई अच्छे से ढंग से की जाए तो किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी आइए जानते है
नहाते समय ड्राई ब्रशिंग का इस्तेमाल करें इससे त्वचा साफ होने लगती है साथ ही विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं और मृत त्वचा भी हटने लगती है इस दौरान अपने बालों को बेहतर बनाने के लिए रेगुलर कंडीश्नर की जगह आप शावर की गर्मी और भाप यूज करें जिससे डीप कंडीश्नर बालों व उनकी जड़ों पर बेहतर ढ़ंग से काम करेगा इसके अलावा आप ऑयल.बेस्ड सिरम या ऑलिव ऑयल का उपयोग भी कर सकते हैं
वैसे हम आपकों बतादें की ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जो नहाते समय इस्तेमाल किए जाते है जैसे शावर जैल, साबुन, शैम्पू आदि में कैमिकल की मात्रा अधिक होती है जिसकी वजह से शरीर की त्वचा को रूखी बना सकते है ऐसे में आप इनकी जगह माइल्ड सोप या मिल्क क्रीम, हल्दी पाउडर या बेसन, दूध व मुल्तानी मिट्टी आदि का इस्तेमाल कर सकते हैबदलते मौसम में अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए फेसवॉश अपने स्किन टोन के हिसाब से ही चुने इसके अलावा आप नाहते समय अपनी गर्दन की भी अच्छे से सफाई करें क्योंकि वहां गंदगी जमा हो जाती है और कई लोग इन्हे नजरअंदाज कर देते है ऐसे में आप गर्दन के पीछे के हिस्से को साफ रखें इसी तरह आप अपनी पीठ की भी नियमित रुप से सफाई करें