लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों रोजाना कई हवाई हादसे होते हैं जिनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है।दोस्तों कई हवाई हादसे ऐसे भी हैं जिनमें एक साथ हजारों लोगों की जान गई है। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक हवाई हादसे में बिना पैराशूट करीब 10 किलोमीटर की ऊंचाई से गिर गई थी, लेकिन फिर भी वह जिंदा बच गई। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि 26 जनवरी 1972 को फ्लाइट 367 में एक धमाका हो गया था जिस कारण 22 साल की एयरहोस्टेज वेजना वुलोविच करीब 10 किलोमीटर की ऊंचाई से बिना पैराशूट ही नीचे आ गिरी थी, लेकिन फिर भी वह जिंदा रह गई। दोस्तों बता दे की वेजना वुलोविच विमान के पिछले वाले हिस्से के मलबे में थी, जो नरम बर्फ में जाकर गिरा था जिस कारण उनकी सिर्फ कुछ हड्डियां टूटी लेकिन उनकी जान बच गई। दोस्तों इसी कारण वेजना वुलोविच का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

Related News