मर्दो से लिपटकर सोने का ये महिला लेती है 28 लाख रुपए, जानिए सच्चाई
आज के दोर में नौकरी ढूंढना इतना मुश्किल हो गया है कि लोग पैसा कमाने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। आज हम बात कर रहे है अमेरिका में एक ऐसी महिला है जो बिना कुछ काम किए हर घंटे 5 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई करती है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी संभव है क्या? तो हम आपको बता दें कि ऐसा संभव है और इस महिला की साल की करीब 28 लाख रुपए है।
हम जिस महिला की बात कर रहे है उसका नाम रोबिन है जो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।कंसास की रहने वाली रोबिन मैरी लोगों को सिर्फ गले लगाती है और बड़े प्यार से उन्हें सुलाती हैं। ऐसा करने के वह हर घंटे 80 डॉलर यानि करीब 5,635 रुपये लेती हैं।
मैरी उन्हें गले लगाती हैं और लिपटकर सुलाती हैं। ये काम कर मैरी हर साल करीब 28 लाख रुपये कमा रही हैं। दरअसल, मैरी एक प्रोफेशनल कडलर हैं जो अपनी इस सर्विस के जरिए लोगों को रिलैक्स फील कराती हैं।