आज कल भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में हम खुद को भूल जाते है। आमिर बनने और पैसे कमाने में व्यस्त रहते है। लेकिन क्या अपने सोचा है कि लोग आज कल पैसे कमाने का नया ट्रेंड तनावग्रस्त लोगों को गले लगा कर चल रहा है। डिप्रेशन और तनाव से ग्रसित लोगों को गले लगाकर लाखों रुपये महीने कमा रहे है।
सुनने में यह भले ही आपको अजीब लगे लेकिन है यह सच है...... अमेरिका में कान्सास की रहने वाली रॉबिन स्टीन महिला तनाव और डिप्रेशन का शिकार हो रहे लोगों को एक छपकी देकर उनका तनाव दूर कर देती है।


रॉबिन से इसके बारे में पूछा गया कि वे लोगों को सीने से लगाकर किस तरह कि झपकी देती है ! तो उन्होंने बताया कि वे लोगों को टच थेरेपी देती है। जिससे लोगों का तनाव कम होने लगता है। उनके जीवन में तनाव कम होता जाता है आपको बता दें कि रॉबिन असल में एक प्रोफेशनल कडलिस्ट है।


रॉबिन स्टीन से जब इस थेरपी के बारे में और गहराई से पूछा उनका कहना था कि वे एक पेशेंट को एक घंटे से भी ज़्यादा देर तक गले से लगाकर टच थेरेपी देती है। इसके लिए वे एक पेशेंट से 80 डॉलर - करीब 5600 रुपये चार्ज लेती है। वे वेबसाइट के जरिए अपने क्लाइंट से संपर्क करती है। रॉबिन के लोगों को गले लगाने के कुछ नियम भी है वे पूरे कपड़े पहने हुए लोगों को ही गले लगाती है।

Related News