अक्सर लड़कियां अपने पुराने स्वेटरस को यूजेलस समझकर उसे पहनना छोड़ देती है या फिर उसे किसी को दे देती है , लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है , जिसकी मदद से आप पुराने स्वेट्रस को एक नई औऱ यूनिक लुक दे सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे..


पुराने पड़े स्वेटर को नया और स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे डेनिम के साथ मैच करके पहने। अपने पुराने स्वेटर के साथ आप बेल्ट पहन सकती है।


पुराने स्वेटर को बेकार पड़ा रहने की जगह उसे नए और अलग तरीके से पहनने की कोशिश करें। जैसे कि अलग-अलग स्कार्फ को निकालकर स्वेटर के साथ मैच कर स्टाइलिश लुक में कैरी करें।

आजकल तो मार्किट में बहुत ही आकर्षित इयरिंग मिलते है। इसे आप अपने पुराने स्वेटर के साथ डाल सकती है। यह काफी अट्रैक्टिव लुक देने में मदद करेगा।

Related News