Rochak: बेहद खूबसूरत और अनोखा माना जाता है यह झरना, हर साल लाखों लोग आते हैं घूमने
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई ऐसे अनोखे झरने है, जहा हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं। आज हम आपको तुर्की में स्थित एक ऐसे ही अनोखे झरने के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि तुर्की में स्थित पमुक्कले वॉटरफॉल पर पत्थर की छत नुमा आकार बने हुए है, जिसकी वजह से इसे बाथिंग स्पॉट भी बुलाया जाता है। दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी की इन्ही अनोखी कलाकृतियों के कारण हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते है।