जेल में हुई थी ये अनोखी शादी, सलाखों के पीछे शादी करने के बाद घर लौट गई नववधू
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में रोजाना हजारों शादियां होती है, जिनमें से कुछ शादियां अपनी अजीबोगरीब और दुर्लभ खूबियों के लिए जानी जाती है। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जेल में बंद एक कैदी ने सलाखों के पीछे की थी। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि साल 1983 में लंदन में हुई 30 टन सोने की डकैती के आरोप में मादूकल मेकाय नामक आरोपी जेल में 25 वर्ष की कैद भुगत रहा था। दोस्तों इसी दौरान मादूकल की प्रेमिका कैथलीन ने उससे शादी की इच्छा जताई और जेल में ही शादी करने का फैसला दिया। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि मादूकल और उसकी प्रेमिका कैथलीन ने जेल की सलाखों के पीछे ही विवाह रचा डाला। दोस्तों जैसे ही कैदियों से मिलने का समय खत्म हुआ, नववधू कैथलीन को अपने पति से बिछुड़कर घर लौटना पड़ा। दोस्तों यह शादी भी दुनिया की अनोखी शादियों में गिनी जाती है।