लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आमतौर पर भारत में बारिश के मौसम में ही झरने बहते हैं जिन्हें देखने के लिए भारतीय लोग बड़े चाव से जाते हैं, लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं जहां पर पूरे वर्ष में झरने बहते हैं जिनको देखने के लिए पूरे साल ही दर्शकों की भीड़ लगी होती है। आज हम आपको कनाडा के एक ऐसे ही अनोखे झरने के बारे में बताने जा रहे है, जो अनोखी खूबी के कारण पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कनाडा के अल्बर्टा नामक स्थान में स्थित कैमेरोन फॉल्स सफेद नहीं बल्कि गुलाबी रंग का है। इसी कारण पूरे साल यहां दर्शकों की भीड़ लगी रहती है। हम आपको बता दें कि इस झरने में भारी वर्षा होने पर एग्रीलाइट नामक पदार्थ मिल जाता है, जिसकी वजह से धूप में इस झरने का पानी गुलाबी रंग का दिखाई देने लगता है।

Related News