जीवन का हिस्सा बन चुका अंधविश्वासों का ये अनोखा सच जो डाल देगा आपको हैरत में
कहते हर किसी के जीवन में अच्छा और बुरा वक़्त आता लेहै लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि हम बुरे वक़्त का दोष आजकल के मने जाने वाले अंधविश्वास के ऊपर डाल देते है जी हां आज हम ऐसे अन्धविश्वास के बारे में जो हमरे बीच फैला हुआ है। आपको बताते है ऐसे ही दिनचर्या का हिस्सा बन चुके अंधविश्वासों का अनोखा सच जो डाल देगा आपको हैरत में,,,
बिल्ली का रास्ता काटना, रोना : बहुत से लोग मानते है कि बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ होता है. आपने देखा भी होगा कि लोग रुक जाते है बिल्ली के रास्ता काटने के बाद, चाहे कितने भी ज़रूरी काम से जा रहे हो। इसी तरह बिल्ली के रोने पर विपत्ति या मौत आती है ऐसा भी बहुत लोग मानते है।
झाड़ू से जुड़े अंधविश्वास: अन्धविश्वास फ़ैलाने वाले और मानने वालों ने झाड़ू को भी नहीं छोड़ा। रात को झाड़ू ना लगाए, और नज़र के सामने झाड़ू रही तो समृद्धि ख़त्म हो जायेगा।
बंदर का सुबह-सुबह मुंह देखना अच्छा नहीं होता: बताओ एक तरफ तो कभी उनको हनुमान के पूर्वज बताया जाता है, वही वानर राज के सुबह दर्शन हो जाये तो खाना नहीं मिलता ये कैसा अंधविश्वास है।