Rochak: समुद्री ऑक्टोपस की तरह दिखता है यह अनोखा पौधा, कीड़ें-मकोड़ों को बनाता है भोजन
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई ऐसे अनोखे पेड़ पौधे हैं जिनके आकृति दुनिया में मौजूद किसी जीव या फिर अन्य चीजों से मेल खा जाती है। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे पौधे के बारे में बताने जा रहे है, जो देखने में हूबहू एक समुद्री ऑक्टोपस की तरह दिखाई देता है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि लाल रंग का ऑक्टोपस स्टिंकहॉर्न पौधा देखने में हूबहू किसी समुद्री ऑक्टोपस की तरह लगता है, जिसके आठ पैर होते हैं। बता दें कि यह पौधा बेहद बदबूदार होता है, जो तरह-तरह के कीड़ों मकोड़ों को अपनी ओर आकर्षित करके उन्हें अपना भोजन बनाता है।