सोते हुए छोटे बच्चे की तरह दिखाई देता है यह अनोखा फूल, देखें Pics
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में फूलों की अलग-अलग किस्मे पाई जाती हैं जिनमें से कुछ किस्मे बेहद अनोखी और दुर्लभ होती है। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे ही अनोखे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जो देखने में एक सोते हुये छोटे बच्चे की तरह ही प्रतीत होता है। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Anguloa uniflora फूल बिल्कुल सोते हुए छोटे बच्चे की तरह दिखाई देता है, जिस कारण इसे दुनिया में सबसे अनोखा फूल माना जाता है।