जिस तरह से समय के साथ फैशन ट्रेंड बदलता है, उसी तरह ब्लाउज की भी डिजाइन्स का चलन बदलता रहता है। दिक्कत ये है कि हर ब्लाउज अगर ट्रेंड के हिसाब से बनवा लिया जाए, तो फैशन बदलते ही वो पुराना हो जाएगा। ऐसे में सबसे सेफ ये है कि ब्लाउज ऐसी डिजाइन्स में स्टिच करवाए जाएं, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं। हम लाए हैं ऐसी ही कुछ स्टाइल्स।


स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस ब्लाउज का फैशन न जाने कितने दशक से चला आ रहा है, लेकिन न तो इसकी डिजाइन में ज्यादा चेंज आए और ना ही इसका ट्रेंड बाहर हुआ। इस तरह के ब्लाउज में सबसे पॉप्युलर राउंड ऐंड यू नेकलाइन्स हैं।


फुल स्लीव्स ब्लाउज
ये एक और बेहद पॉप्युलर ब्लाउज डिजाइन है। वैसे तो ये आजकल चलन में है, खासतौर से सिल्क और कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज अलग ही एलिगेंट लुक देते हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज
ये ऑप्शन हर ट्रेंड में रहता है, इस तरह के ब्लाउज़ आपको सिंपल साड़ी को पार्टीवेयर बनता है और इस तरह के ब्लाउज़ को आप सदी या लेहंगा दोनों के साथ पहन सकते है।

Related News