वैसे तो आए दिन इस दुनिया में कई सारे अजीबो-गरीब कारनामे होते ही रहते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे अद्भुत पेड़ों के बारें बताने जा रही हु, जो एक तरह के नहीं बल्कि एक बार में 40 तरह के फल देता है। जी हां आपको बता दें कि अमरीका में एक विजुअल आर्टस के प्रोफेसर वॉन ऐकेन ने ग्राफ्टिंग एक तकनीक की मदद से एक ऐसा ही अद्भुत पौधा तैयार किया है।

ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से ट्री ऑफ 40 फ्रूट्स वाला पेड़ तैयार किया है। उन्होंने यह अद्भुत काम साल 2008 में शुरू किया था। इस पेड़ पर उगाए गए 40 अलग-अलग तरह के फलों में बेर, सतालू, खुबानी, चेरी व नेक्टराइन जैसे फल शामिल है।

40 प्रकार के फल देने वाला यह पौधा बिकाऊ भी है, जिसकी कीमत अभी तक 19 लाख रूपए है। हालांकि,यह प्रॉजेक्ट कुछ साल पुराना है और इसके दर्जनों पेड़ म्यूजियम, बारातघरों और आर्ट गैलरी में भी प्रदर्शित किए गए हैं।

Related News