फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय को कौन नहीं जानता है, उनकी खूबसूरती और उनके स्टाइल की लड़कियां दिवानी है। टीवी की एक्ट्रेस मौनी नागिन सीरियल में अधिकतर प्लेन साड़ी और डीप नेक ब्लाऊज में नजर आने वाली मौनी रॉय अब हॉट कपड़ो में नजर आती है। उनका ट्रेडि़शनल के साथ साथ वैस्टर्न स्टाईल भी हर किसी को दिवाना बना देता है।

हाल ही में अभिनेत्री को ट्रेडि़शनल अवतार में देखा गया। यैलो कलर के ड्रेस के साथ देखा गया। यैलो कलर के ड्रेसअप में अभिनेत्री बेहद स्टाईलिश और खूबसूरत नजर आ रहीं थी।

इस ब्राइट कलर के ड्रेसअप में उन्होनें प्लेन यैलो ब्राइट कलर का प्लाजो के साथ मैचिंग दुप्पटा कैरी किया हुआ था। इस दुप्पटे पर कपड़े के ही फ्लोवर बने हुए थें, जो कि इस दुप्पटे को बेहद ही प्यारा था।

Related News