फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

जब डिफरेंंट साड़ी की बात आती है तो शिल्पा शेट्टी कुंद्रा हमेंशा साड़ी के पैटर्न से हर किसी का दिल जीत लेती है। इसलिए तो इन्हे बॉलीवुड में साड़ी क़्वीन के नाम से जानते है। हाल ही में श्रीलंका में एक अवार्ड फ्क्ंशन में शिल्पा ने भारतीय डिजाइनर लेबल, फाल्गुनी शेन पीकॉक का एक खूबसूरत साड़ी पहना था। डिफरेंट ऑफ-शॉल्डर स्लीव के साथ ब्लाउज उनकी साड़ी के साथ परफेक्ट मैच था।

अगर मेकअप की बात करे तो खूबसूरत सिल्वर स्मोकी आईज और न्यूड़ शेड लिप्स के साथ उनके मेकअप को पूरा किया। उनका मेकअप का अंदाज साड़ी के साथ बिलकुल पेरफ़ेक्ट है।

इस लुक के साथ पति राज कुंद्रा के साथ अभिनेत्री ने विदेश में करवा चौथ मनाया। अगर आप किसी भी वेदीन्द फंक्शन में भी शिल्पा की तरह साड़ी पहनकर जाती है तो सच में सबकी नज़रे होगी बस आप पर,तो फिर देर किस बात की है स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह के फैशन को फॉलो कर सकती है।

Related News