इस बार शनि प्रदोष पड़ेगा 8 मई को, जानें मुहूर्त
इस बार वैशाख महीने का पहला प्रदोष व्रत 8 मई दिन को होगा। यह शनिवार के दिन को होने से यह शनि प्रदोष व्रत कहलाएगा।
शुभ मुहूर्त
त्रयोदशी तिथि आरंभ- 08 मई 2021, दिन शनिवार, शाम 05:20 मिनट से
त्रयोदशी तिथि समाप्त- 09 मई 2021,दिन रविवार, शाम 07:30 मिनट पर
पूजा का समय- 08 मई शाम 07 से रात 09:07 मिनट तक
सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ कपड़े पहनें।
. फिर व्रत का संकल्प करें।
. शिव मंदिर में जाकर या घर पर शिवलिंग पर बेलपत्र, अक्षत, दीप, धूप, गंगाजल आदि चढ़ाएं।
. भगवान शिव के मंत्र ''ॐ नमः शिवाय' का मन ही मन जाप करते रहें।
. प्रदोष बेला में दोबारा शिव जी को पंचामृत से अभिषेक करें।
. बाद में गंगाजल मिले हुए शुद्ध जल से अभिषेक करें।
. शिवलिंग पर शमी, बेल पत्र, कनेर, धतूरा, चावल, फूल, धूप, दीप, फल, पान, सुपारी आदि चढ़ाकर पूजा करें।
. शुद्ध देसी घी का दीपक जलाकर शिव चालीसा का पाठ करें।
. फिर कपूर जलाकर भगवान की आरती कर अपने पापों व गलियों की मांफी मांगे।