Recipe: इस बार घर पर बनाएं थाई स्टाइल कोकोनट राइस, क्लिक कर देखें आसान रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई लोग विदेश जाकर वहां के लजीज और लाजवाब खाने का स्वाद लेना चाहते हैं। हम आपको बता दें कि आप भारत में रहकर भी विदेशी खाने का आसानी से स्वाद ले सकते हैं। आज हम आपको घर पर थाई स्टाइल कोकोनट राइस बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर थाई स्टाइल कोकोनट राइस बना कर खा सकते हैं, साथ ही अपने घर वालों को भी खिला सकते हैं। दोस्तों घर पर थाई स्टाइल कोकोनट राइस बनाने के लिए सबसे पहले आप पैन में लंबे वाले चावल, नारियल का दूध, कद्दूकस किया हुआ अदरक, पानी, चीनी, चिली फ्लेक्स और नमक मिलाकर मध्यम आंच पर पकाएं। जब चावल बनाकर तैयार हो गैस बंद कर दे। अब आप इन्हें एक कटोरे में डालकर अदरक और कटे हुए बादाम से गार्निश करके परोस सकते है।