Makhana chaat recipe: इस बार साधारण चाट की जगह ट्राई करें यह लजीज मखाना चाट
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों मार्केट में बिकने वाला चाट लगभग सभी लोगों को काफी पसंद है हालांकि आप अलग अलग तरीके से भी चाट बना कर खा सकते हैं। आज हम आपको मखाना चाट बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप लजीज मखाना चाट बनाकर खा सकते हैं। दोस्तों घर पर मखाना चाट बनाने के लिए सबसे पहले आप जरूरत के अनुसार पेन में मखानों को दो मिनट तक सूखा भूनकर निकाल ले। अब आप कटोरे में भुने हुए मखाने, उबले आलू, अनारदाना, एक चुटकी चाट मसाला, थोड़ा नींबू का रस, चुटकी भर काली मिर्च का पाउडर और बारीक धनिये की पत्तिया डालकर अच्छे से मिला ले। लो दोस्तों तैयार आपका लजीज और मसालेदार मखाना चाट। अब आप इसका लजीज स्वाद ले सकते हैं।