Pasta samosa recipe: इस बार सुबह के नाश्ते में खाए पास्ता समोसा, टेस्ट में है लाजवाब
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पास्ता खाना लगभग सभी लोगों को पसंद है जो ज्यादातर सुबह के ब्रेकफास्ट में घर पर बनाया जाता है। हम आपको बता दें कि पास्ता से आप स्वादिष्ट और लजीज समोसा भी बना कर खा सकते हैं। आज हम आपको पास्ता समोसा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। दोस्तों घर पर पास्ता समोसा बनाने के लिए सबसे पहले आप पैन में कुकिंग ऑयल गर्म करके लहसुन के साथ कटी हुई सब्जियां कुछ देर भूनकर इसमें टमाटर प्यूरी, उबला पास्ता, इटैलियन सीजनिंग और चीज डालकर करीब दो मिनट पकाकर गैस बंद कर दे। अब आप मैदे में देसी घी, थोड़ा नमक, अजवायन, पानी डालकर समोसे का सख्त आटा गूंथ लें। अब आप आटे से समोसे का आकार बनाकर उसमें पास्ता भरकर अच्छे से कवर करके हल्का सुनहरा तल लें। इसी तरीके से पूरे आटे से समोसे तैयार करके गरमा गरम ही घरवालों को सुबह के ब्रेकफास्ट में परोसे।