अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है घोड़े जैसी ताकत, वहां मात्र 350 रुपए है कीमत लेकिन भारत में...
pc: jansatta
अफगानिस्तान में इस समय चाहे स्तिथि सही नहीं हो लेकिन वहां पर कई ऐसी चीजों पैदा होती है जिसका निर्यात अफगानिस्तान दूसरे देशों को करता है।
भारत भी कई चीजें अफगानिस्तान से आयात करता है और साथ ही बहुत सी चीजें निर्यात भी करता है। लेकिन एक ऐसी अफगानी चीज है जिसके सेवन से घोड़े जैसी ताकत मिलती है।
अफगानिस्तान और भारत दोनों देश एक दूसरे से कई चीजों का आयात-निर्यात करते हैं। अफगानिस्तान से भारत ड्राई फ्रूट्स, ताजे फल से लेकर मसाले तक मंगाता है। हम जिस चीज की बात कर रहे है वह ड्राई फ्रूट्स ही है।
दरअसल, अफगानिस्तान से भारत बादाम अच्छी संख्या में आयात करता है। इनके सेवन से ही घोड़े जैसी ताकत मिलती है। ये शारीरिक कमजोरी को दूर करता है। लेकिन अफगानिस्तान में इसकी कीमत कितनी है ये जानकर आपको हैरानी होगी।
भारत में अच्छे क्वालिटी के बादाम की कीमत करीब 780 रुपये से लेकर 800 रुपये प्रति किलो तक होती है लेकिन अफगानिस्तान में ये काफी कम कीमत में मिल जाते हैं।
इंटरनेट की जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान में आपको एक किलो बादाम 350 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा काबुल और कंधार में 162 रुपये किलो भी बादाम मिल सकती है।