लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों भारत में कई मंदिरों का निर्माण कराया गया है ।दोस्तों भारत में बने कई मंदिर ऐसे भी है जो अपनी अनोखी और विशेष खूबियो के लिए जाने जाते हैं। हम आपको बता दें कि पीसा की झुकी हुई मीनार के बारे में दुनिया के लगभग सभी लोगों को भली-भांति पता है जो करीब 4 डिग्री झुकी हुई है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसा मंदिर है जो पीसा की मीनार की तरह ही करीब 9 डिग्री झुका हुआ है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत में बना रत्नेश्वर मंदिर अपनी नीव से करीब 9 डिग्री झुका हुआ है यानी कि पीसा की मीनार से करीब 5 डिग्री ज्यादा। दोस्तों इस मंदिर को वास्तुकला का अद्भुत नमूना माना जाता है, हालांकि बहुत कम लोगों को इस मंदिर की इस अनोखी खूबी के बारे में पता है।

Related News