भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तो हमेसा बना ही रहता है। हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जिससे माहौल गर्म हो जाता है। लेकिन आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे तीर्थ स्थान और मंदिर का जो पाकिस्तान में है। पाकिस्तान में स्थित इस मंदिर का बहुत मान्यता है। वैसे तो भारत सहित कई देशों में भगवान शिव के अनेकों मंदिर स्थित है, लेकिन एक शिव मंदिर पाकिस्तान में भी है। जी हां इस मंदिर का नाम है कटासराज मंदिर।

ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओ के अनुसार कहा जाता है कि देवी सती की अग्नि समाधि के बाद भगवान शिव के आंसू गिरे थे। आपको बता दें कि कटासराज मंदिर पाकिस्तान से 40 कि.मी. दूर पंजाब प्रांत के जिला चकवाल में स्थित है। यह कटस में एक पहाड़ी पर स्थित है। पहले इस जगह बहूत सारे मंदिर थे लेकिन इस समय केलव 4 मंदिर के ही अवशेष बचे है। जिसमें भगवान शिव, राम और हनुमान जी के मंदिर है।

मान्यता हैं कि पौराणिक काल में भगवान शिव जब सती की अग्नि-समाधि से काफी दुखी हुए थे, तो उनके आंसू दो जगह गिरे थे। एक से कटासराज सरोवर का निर्माण हुआ तो दूसरे से पुष्कर का।

Related News