Neck blackness remove tips: गर्दन का कालापन दूर कर देगा दही का ये अचूक उपाय, दूध की तरह साफ हो जाएगी गर्दन
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई लोगों की गर्दन पर कालापन दिखाई देता है, जिस वजह से उन्हें अक्सर शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है। गर्दन के कालापन की वजह से कई लोग खूबसूरत होने के बावजूद भी बेहद बद्दे दिखाई देते है। गर्दन का कालापन दूर करने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी गर्दन का कालापन दूर नहीं हो पाता है। आयुर्वेद में गर्दन का कालापन दूर करने के कई देसी और आयुर्वेदिक नुस्खे बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से दही का एक रामबाण नुस्खा बताने जा रहे हैं। गर्दन का कालापन दूर करने के लिए 3 चम्मच दही, 2 चम्मच बेसन और 1 चुटकी हल्दी को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद जब गर्दन पर लगा पेस्ट सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए छुड़ा ले और गुनगुने पानी से अपनी गर्दन को साफ कर ले। इस देसी नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करने पर कुछ दिन में गर्दन का कालापन जड़ से समाप्त हो जाएगा।