राजस्थान में कई महंगे होटल हैं और महल के समान लग्जरी इन होटल्स का किराया भी काफी अधिक होगा, लेकिन, जयपुर में एक होटल के एक खास कमरे का किराया तो इतना है कि उसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। रुकने के लिए आपको एक दिन के भी लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

किस होटल में है ये कमरा?
हम बात कर रहे हैं जयपुर के रामबाग पैलेस की और यहाँ की लग्जरी की वजह से इसे पसंद किया जाता है। पुराने राजशाही यानी हैरिटेज तर्ज पर बना ये होटल पर्यटकों की पहली पसंद है। यहाँ पर कई तरह के कमरे हैं और ऐसे भी हैं जिनका शुरूआती किराया 30-40 हजार है और इसके बाद कई कैटेगरी में कमरा मिलता है।

कौनसा कमरा है खास?
होटल में एक खास कमरा है, जिसे सुख निवास कहा जाता है। ये इस होटल का सबसे महंगा कमरा है। एक दिन के लिए ही आपको इसके 10 लाख रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। इसे प्रेजिडेंशियल रूम भी कहा जाता है।

क्या खास है इस कमरे में?
गार्डन फेस वाला ये कमरा बेहद खास है और छत पर फैला है। इसमें एक रॉयल डाइनिंग रुम और एक मास्टर बेडरुम के साथ ड्रेसिंग एरिया है। इस कमरे में आपको एक महाराजा की फीलिंग आती है और इसे कई सेलेब्स आदि रुकना पंसद करते हैं।

Related News