2 रुपए का ये फटा-पुराना नोट बना सकता है आपको लखपति...
भारत में ऐसे कई लोग हैं जिनके अंदर किसी ख़ास चीज या अंक पर काफी विश्वास होता है। ऐसे लोग गुड लक के लिए अपनी गाड़ियों में कुछ ख़ास डिजिट्स लगवाते हैं। या फिर किसी ख़ास रंग को लकी मानते हुए वो अपनी ज्यादातर चीजें उसी रंग की खरीदते हैं। ऐसे लोग इन लकी चार्म्स के लिए लाखों-करोड़ों भी खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। इसी का नतीजा है कि इन दिनों ऑनलाइन एक ख़ास तरह के नोट को बेचकर आप लखपति बन सकते हैं।
जी हां, ऑनलाइन ऐसे कई लोग आपको मिल जाएंगे जो पूरी शिद्दत से 786 अंक वाले नोट की तलाश कर रहे हैं। ये अंक कई लोग शुभ मानते हैं। अगर आपके पास कोई ऐसा नोट है जिसमें ये अंक है, तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर घर बैठे ही लाखों कमा सकते हैं।
ऑनलाइन ऐसी कई साइट्स हैं, जो पुराने नोट्स बेचती है। कई लोगों को पुराने नोट जमा करने का शौक होता है। वो इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। इन दिनों इन साइट्स पर एक ख़ास तरह के नोट की काफी डिमांड है।
ये नोट है पुराने 2 रुपए का। काफी समय पहले जब 1 और 2 रुपए के नोट्स चलते थे, तब की करेंसी की अभी काफी डिमांड है। खासकर गुलाबी रंग के दो रुपए के नोट को लोग काफी ज्यादा तलाश रहे हैं।
लेकिन इस नोट में उनकी नजर एक सबसे ख़ास चीज पर है। वो है इसपर लिखा गया एक ख़ास अंक। जी हां, इसपर सात सौ छियासी लिखा होना चाहिए। 786 लिखे नोट की काफी डिमांड है। इसके लिए लोग लाखों खर्च करने को तैयार है।
eBay, इंडियन ओल्ड कॉइन और क्लिक इंडिया जैसी साइट्स इन नोटों की तलाश में है। इसपर कई लोगों ने 786 नंबर वाले नोट की डिमांड की है। अगर आपके पास ऐसे नोट हैं, तो आप इन्हें इन साइट्स ओर डालकर बेच सकते हैं।