इस राखी ट्राई करे बॉलीवुड डिवाज के ये ट्रेडिशनल लुक, सबकी नजरें रहेगी आप पर इस राखी ट्राई
Third party image reference
रक्षाबंधन का त्यौहार कल है और इसे लेकर हर कोई काफी उत्साहित नजर आ रहा है। लड़कियां न केवल मार्केट से भाईयों के लिए राखियों की खरीदारी कर रही है बल्कि अपने लिए नए कपड़ें भी खरीद रही है। वैसे इन दिनों ट्रेडिशनल आउटफिट काफी ट्रेंड में चल रहा है।
बॉलीवुड की डिवाज हमेशा ही डिफरेंट स्टाइल और फैशन के साथ हमें फैशन गोल देते हुए नजर आती है। अगर आप इस राखी पर डिफरेंट और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो बॉलीवुड की इन डिवाज से आइडिया ले।
अगर आप टे्रंड में चल रहे आउटफिट वियर करना चाहती है तो श्रद्धा कपूर का यह लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। आप सबसे अलग और स्टाइलिश नजर आएंगी।
Third party image reference
अगर आप सूट वियर करने के बारे में सोच रही है तो शिल्पा शेट्टी का ये सूट लुक कॉपी कर सकती है। जिस तरह से उन्होंने सलवार की जगह पर धोती वियर की है उसी तरह से आप भी अपने पसंदीदा रंग के सूट के साथ धोती वियर करके सबसे अलग नजर आ सकती है।
Third party image reference
अगर आपको व्हाइट कलर पसंद है तो आलिया का ये लुक आपके लिए सही रहेगा। आप इसमें काफी स्टाइलिश नजर आएंगी और सबकी नजरें आप पर टीकी रह जाएंगी।
Third party image reference