इस शख्स ने मात्र 4.73 सेकंड में रूबिक क्यूब सॉल्व कर बनाया अनोखा Record
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई तेज दिमाग के लोग हैं जो रूबिक क्यूब आसानी से सॉल्व कर देते हैं। दोस्तों कई लोग ऐसे है जिन्हें रूबिक क्यूब सॉल्व करने में कई दिनों का समय लग जाता है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसके नाम दुनिया में सबसे तेज रूबिक क्यूब सॉल्व करने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले फैलिक्स जैमडेग के नाम सबसे कम समय में रूबिक क्यूब सॉल्व करने का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले इस फैलिक्स जैमडेग ने मात्र 4.73 सेकेंड में क्यूब सॉल्व यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।