इस शख्स के नाम दर्ज है दांतो से ट्रेन खींचने का अनोखा Record
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिनके दांत दुनिया में सबसे मजबूत माना जाता है, जिससे वह मजबूत चीजें भी आसानी से खींच सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसने दांतो से ट्रेन खींचकर एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मलेशिया के कुआलालंपुर रेलवे स्टेशन पर 18 अक्टूबर 2003 को वेलु रथकृष्णन नाम के शख्स ने अपने दांतों से करीब 260.8 टन (574,964 पाउंड) की दो केटीएम ट्रेनों को 4.2 मीटर (13 फीट 9 इंच) तक खींचकर एक अमोख वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।