इस शख्स ने 10 मिनट में खा डाले 63 हॉट डॉग, दर्ज हो गया World record
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों हॉट डॉग एक फास्ट फूड होता है जो आज दुनिया के ज्यादातर रेस्टोरेंट में आपको खाने को मिल जाएगा। आज हम आपको एक ऐसे अमेरिकी शख्स के बारे में बताने जाने जिसने हॉट डॉग खाकर ही एक अनोखा और अजीबोगरीब रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा डाला। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमेरिका के रहने वाले जॉय चेस्टनट ने न्यूयॉर्क के कोनी द्वीप में आयोजित हॉट डॉग ईटिंग प्रतियोगिता के दौरान 10 मिनट में 63 हॉट डॉग खाकर सभी को हैरान करते हुए एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था।