बहुत से लोगों को माचिस की तिल्ली से कान साफ़ करने की आदत होती है लेकिन ये बेहद ही नुकसानदायक होता है। वहीं कई लोग इयरबड्स का भी इस्तेमाल करते हैं। ये प्लास्टिक या लकड़ी की डंडी होती है जिसके आगे कॉटन होती है। लेकिन इसका इस्तेमाल करना भी आपके लिए नुकसानदायक है।

ये ईयर बड्स भी आपके कान में माचिस की तिल्ली की तरह काम करते हैं, इस से कान के पर्दों को नुकसान पहुँचता है। इसलिए जानते हैं कि कैसे ये आपके कान को नुकसान पहुंचाएगी।

क्या करते हैं लोग?
दरअसल, लोग ईयर बड्स की मदद से कान का मैल निकालने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वो लगातार कान में ईयर बड्स डालते हैं और इसे ज्यादा से ज्यादा अंदर डालते हैं। इससे आपका ईयर वैक्स नहीं निकल पाता है और आपको ज्यादा दिक्कत हो सकती है।

क्यों ईयर बड्स है खतरनाक?
कॉटन बड्स के इस्तेमाल से आपको शायद आराम मिल जाए लेकिन ये कान के वैक्स (मैल) को निकाल नहीं पाता है बल्कि उसे पीछे धक्का दे देता है। इससे ये वैक्स इयर ड्रम या कान के पर्दे के और करीब चला जाता है और उसे नुकसान पहुंचा सकता है। स्टडी के अनुसार कान का वैक्स ज्यादा होने पर अपने आप साफ़ हो जाता है और उसे निकालने की जरूरत नहीं है।

Related News