फेस्टिवल की ख़ुशी किसे नहीं होती। पुरे एक साल बाद फेस्टिअवल आने ख़ुशी हर किसी को होते है। हम बात कर रहे है नवरात्री फेस्टिवल की अगर आप ऑउटफिट कैसी होनी चाहिये ,इस बात को लेकर हर कंफ्यूज रहती है। लेकिन आज हम आपको इन दिनों क्या ट्रैंड में चल रहा हैं, उसको ध्यान में रखते हुए आपके लिए ये ड्रेस लेकर आये है जिसमें आप कंफर्टेबल के साथ स्टनिंग भी दिखेंगी।


फेस्टिवल इस तरह के आउटफिट में कंफर्टेबल महसूस करती हैं। क्योकि इस दौरान आप काम काज में बिजी रहती है साथ ही बहग दौड़ करने से आप परेशान भी नहीं होंगी। जानकारी के लिए बात दें कि ट्रैडीशनल आउटफिट में कुटी के साथ प्लाजो काफी ट्रैंड में है, जो न सिर्फ आम लड़कियों बल्कि बॉलीवुड दीवाज की भी पसंद बना हुआ है।


आज हम आपको कुछ शरारा सूट डिजाइन्स और कलर दिखाते हैं, जिनसे आप भी कुछ आइडिया ले सकती है और नवरात्री के फंक्शन में फुल अट्रैक्शन पा सकती हैं। वैसे भी आजकल लड़कियां इस तरह की ड्रेस खूब पसंद भी करती है।

Related News