Navratri recipe: इस नवरात्रि पर ट्राई करें व्हाइट चॉकलेट वाली मावा बर्फी, लाजवाब है रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। नवरात्रि पर लोग तरह-तरह की स्वादिष्ट और लजीज डिश बनाकर खाते हैं साथ ही घर वालों को भी खिलाते हैं। अधिकतर घरों में नवरात्रि के दौरान मीठा बनाया जाता है। आज हम आपको स्वादिष्ट व्हाइट चॉकलेट वाली मावा बर्फी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से इस नवरात्रि पर आप घर पर व्हाइट चॉकलेट वाली मावा बर्फी बना कर खा सकते हैं, साथ ही अपने घर वालों को भी खिला सकते हैं। दोस्तों घर पर व्हाइट चॉकलेट वाली मावा बर्फी बनाने के लिए आप पैन में व्हाइट चॉकलेट को गैस पर लगातार हिलाते हुए चिकना होने तक पिघलाकर इसमें क्रम्बल किया हुआ मावा और पिस्ता डालकर अच्छी तरह से मिला ले। अब आप इस मिश्रण को फॉयल से ढकी हुई बेकिंग ट्रे पर डालकर ऊपर से कटे हुए बादाम और सूखी गुलाब की पंखुड़ियां डालकर कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रखकर छोटे छोटे चोकोर टुकड़ों में काट ले। लो दोस्तों तैयार है आपकी लजीज व्हाइट चॉकलेट वाली मावा बर्फी। अब आप इसका बेहतरीन स्वाद ले सकते हैं।