वजन कम करने में सहायक है यह दूध वाला पोहा, ऐसे करें घर पर तैयार
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज हम आपको दूध वाला पोहा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है जिसको डाइट में शामिल करके आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं। दोस्तों घर पर दूध वाला पोहा बनाने के लिए सबसे पहले आप कटोरे में पोहा और गरम दूध डालकर अच्छी तरह से मिलाकर इसमें काजू, किशमिश,बारीक गुड़, बादाम, अनार के दाने और पिसी हुई इलायची डालकर अच्छी तरह से मिलाकर खाएं। बता दे कि दूध वाला पोहा पौष्टिक और कम कैलोरी वाला होता है, जो लंबे समय तक पेट को भरा हुआ रखता है।