घर को सजाने के लिए हम बहुत सारे फूल के पौधे लगाते है। लेकिन कई सारे पौधे के बीच में कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं जिनका उपयोग हमे नहीं पता होता। कई बार आप भी घर के बाहर कुछ ऐसे ही पौधों को देखते होंगे जिन्हें आप उखड कर फेंक भी देते होंगे। लेकिन आपको बता दें, हो सकता है इसका उपयोग किसी संजीवनी बूटी से कम नही है और यह हमको कई बीमारी और परेशानियों से पल भर में छुटकारा भी दे देता है।

आज हम बात करेंगे नोब जी का पौधा जिसको कई लोग बिच्छू बेल का भी नाम देते हैं। यह कोई ऐसा वैसा पौधा नही है, इसका बहुत ही महत्व है। दिकने में ये साधारण सा पौधा आपके जीवन में बहुत उपयोगी है।

इसमें पाये जाने वाल एंटीबायोटिक , टी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण बहुत ही कमाल का होता है यदि इसको किसी के चोट आ जाने पर उस चोट पे लगाने से घाव बहुत ही जल्दी भर जाता है और यदि कोई जहरीला जानवर डंक मार दे तो इसके फूलों को पीस कर लगाने से काफी आराम मिलता है।

यह बालों के लिए भी बहुत कारगर माना जाता है इसके पत्तों का लेप बना कर बालों में लगाने से बाल मजबूत हो जाते हैं साथ ही घने भी होते है। बालो की हर समस्या को ये चुटकी में दूर करेगा।

Related News