यह लेटेस्ट डिजाइन का आर्म वार्मर इंटरनेट पर हो रहा है वायरल, जाने इसके पीछे की खास वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। कपड़ों की बड़ी-बड़ी नामी कंपनियां अजीबो गरीब और लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े मार्केट में उतारती है, जिनको देखकर आम आदमी हैरान रहा जाते हैं लेकिन बड़े-बड़े करोड़पति लोग इन्हें बड़े चाव से खरीद कर पहनते हैं। दोस्तो नामी क्लॉथ ब्रांड जारा ने एक आर्म वार्मर लॉन्च किया है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस आर्म वार्मर की इंटरनेट पर फेमस होने की वजह इसकी यूनिक डिजाइन है। दोस्तो जानकारी के लिए बता दें कि ज़ारा ब्रांड ने एक हाईनेक आर्म वार्मर की रेंज की पेशकश की है। दोस्तो यह आर्म वार्मर बेहद ही यूनिक है जिस कारण यह इंटरनेट पर बेहद वायरल हो रहा है। फुल स्लीव्स और हाई नेक डिजाइन के साथ विस्कोस, पॉलिएस्टर व नायलॉन से बना यह आर्म वार्मर ट्विटर पर चुटकुले और मीम्स का विषय बन गया है। बता दें कि इस आर्म वार्मर की कीमत लगभग 1790 रूपए है। इंटरनेट पर इस आर्म वार्मर को बेहद अजीबोगरीब और फनी कमेंट मिल रहे हैं, तो कई लोग इस आर्म वार्मर को काफी पसंद भी कर रहे हैं।