शादी के फंक्शन में हर ऑउटफिट्स के साथ चार चाँद लगाएगी इस तरह की ज्वैलरी, जरूर करे ट्राई
Third party image reference
लड़कियों शादी के फंक्शन में स्टाइलिश व सुंदर दिखना पसंद करती है इसके लिए वो बहुत पहले से ही तैयारी शुरू कर देती है। वैसे भी शादियों के फंक्शन में हर किसी की नज़रे खूबसूरत लड़कियों पर होती है। आजकल गर्ल्स के लिए न केवल ऑउटफिट्स में बल्कि ज्वैलरी के बहुत खूबसूरत डिज़ाइन मार्किट में मिल रहे है जो उनकी खूबसूरती की चार चाँद लगाने का काम करते है।
आज हम आपको ज्वैलरी के लेटेस्ट डिज़ाइन दिखने जा रहे है जिन्हे आप शादी के किसी भी फंक्शन में पहन कर जा सकती है और सबसे अलग नजर आ सकती है। इसके साथ ही शादी के हर एक फंक्शन में अलग-अलग लुक के लिए डिफरेंट-डिफरेंट ज्वैलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करें जो आपको अलग लुक देगी।
Third party image reference
हल्दी के फंक्शन में आप ड्रेस के साथ चोकर पहने जो आपको अलग लुक देगा। हालांकि आपको आपकी ड्रेस के अकोडिंग चोकर चुनना चाहिए। आज कल मार्किट में अलग-अलग तरह के चोकर उपलब्ध है।
Third party image reference
मेहंदी फंक्शन में अलग लुक के लिए आप डायमंड या पर्ल वाले नेकपीस पहन सकती है जो आपके अपने आउटफिट्स के साथ आपको अलग और स्टाइलिश लुक देंगे।
Third party image reference
आजकल फ्लॉवर ज्वैलरी काफी फैशन में चल रही है। अगर आप कुछ अलग करना चाहती है तो हल्दी और संगीत के फंकशन में इस तरह की ज्वैलरी पहन सकती है। आप इन्हें लहंगा-चोली, साड़ी व पटियाला सूट के साथ कैरी करेगी तो बहुत अच्छी लगेगी।
Third party image reference