वियाग्रा से कई गुना ताकतवर है रसोईघर में मिलने वाली यह चीज, चंद दिनों में दिखाती है जबरदस्त असर
आज हम आपको भारत की एक ऐसी प्रचलित औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लगभग भारत के हर रसोईघर में मौजूद रहती है। यह ऐसी चीज हैं, जो किसी वियाग्रा से कम नहीं है, बल्कि उससे कई गुना ताकतवर है। बता दें कि स्पर्म काउंट में बढ़ोतरी के लिए हींग बहुत उपयोगी साबित होती है। हींग का इस्तेमाल स्तंभन दोष, स्पर्म की कमी और शीघ्रपतन के इलाज के लिए किया जाता है।
हींग का सेवन कर यौन संबंधी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। हींग के सेवन से यौन संबंधी संक्रमण भी दूर होते हैं। बता दें कि गरम पानी के साथ हींग का नियमित रूप से सेवन किया जाए तो इससे लिबिडो (libido) बढ़ाने में मदद मिलती है। आइए जानें, हींग का सेवन किस विधि से किया जाए।
सबसे पहले एक चम्मच देसी घी में एक चौथाई हींग को फ्राइ कर लें। इसके बाद आंच को बंद करके इसमें बकरी का आधा चम्मच ताजा दूध और थोड़ी सी शहद मिलाएं। इस मिश्रण का सेवन रोजाना महीनेभर करें। आपको बता दें कि हींग का इस्तेमाल आमतौर पर पारंपरिक दवाई के रूप में किया जाता है।
हींग में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी वायरल, एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी कार्सिनोजेनिक जैसे तत्व विद्यमान होते हैं। इसके अलावा हींग एक औषधिपूर्ण मसाला भी है, जिसमें लौह, कैरोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फाइबर और प्रोटीन तक की मात्रा शामिल होती है।