इसमें कोई दो राय नहीं है कि जीवन का सबसे बड़ा सत्य मृत्यु है। यह भी सच है कि इंसान मृत्यु के बारे में सोचकर ही डर जाता है। इस मृत्यु लोक में जन्म लिया है उसे एक न एक दिन तो मरना ही होगा।
शिव पुराण के मुताबिक, देवी पार्वती ने भगवान शिव से पूछा क्या कोई ऐसे संकेत होते हैं जिससे यह पता लग जाए कि मनुष्य की मृत्यु होने वाली है?

- जब कोई व्यक्ति दर्पण में पानी, तेल और सीसे में देखने में असमर्थता महसूस करने लगे तो समझिए व्यक्ति की मौत अगले चंद महीनों में होने वाली है।
- जब किसी व्यक्ति को यह अहसास होने लगे कि उसका मुंह, जीभ, आंखे, कान और नाक निर्जीव होते जा रहे हैं तो उसक व्यक्ति की अगले 6 माह के बाद मृत्यु निश्चित संभव है।

- जबकि किसी व्यक्ति बाएं हाथ में अजीब तरह की मरोड़ आने लगे और ऐसा 7 दिन तक होता रहे तो समझ लीजिए वह इंसान एक महीने से ज्यादा नहीं जिएगा।
- जो इंसान सूर्य, चंद्रमा व अग्नि का प्रकाश नहीं देख पाए तो समझ जाएं कि वह अगले 6 महीने में मर जाएगा।

- जब व्यक्ति की जुबान में सूजन आ जाए और दांतों से पस बहने लगे तो वह व्यक्ति चंद दिनों का मेहमान है।
- जब व्यक्ति को सूर्य, चंद्रमा और आसमान सिर्फ लाल नजर आए तो उसकी मौत सुनिश्चित है।
गौरतलब है कि पुरातन काल से ही मानवों और राक्षसों ने भगवान को खुश करके मृत्यु पर विजय प्राप्त करने की भरकस कोशिश की है, लेकिन वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए।

Related News