लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में इस मौसम में हर किसी को अपना खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है इस मौसम में कई बार कई लोगों को कई तरह की परेशानियों से भी जुझना पड़ता है इनमें से एक है नकसीर आना ये परेशानी आजकल कई लोगों में देखी जा सकती है ये एक आम समस्या की तरह भी होती है इसलिए आज हम आपकों कुछ घरेलू नुस्खें बताएंगेे जिनकी मदद से आपको नकसीर में तुरंत आराम मिल जाएगा आइए जानते है


अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान है तो आप नकसीर आने पर रुई का इस्तेमाल सबसे पहले करें इसके फाए को सफेद सिरका में भिगोकर उस नाक के नथुने में रख लें ऐसा करने से बहते खून से तुंरत आराम मिलेगा आप आम के बौर को पीस कर दिन में तीन चार बार सूंघें जिससे भी आराम मिलता हेै, आम की सूखी गुठली की गिरी को पीस कर सूंघने से भी नकसीर में जल्द आराम मिलता है

इसके अलावा आप बेल के पत्तों से भी इस समस्या से आराम पा सकते है इसको पानी में पकाकर उसमें मिश्री या बताशा मिलाकर पीने से नकसीर की समस्या बंद हो जाएगी इसके अलावा आप नाक से खून बहते समय कुर्सी पर पीठ रखे बिना बैठ जाइए इस बीच नाक की बजाए मुंह से सांस लें पर बेहद कम समय के लिए इसके अलावा आप अरहर की दाल के तीन चार दाने एक चम्मच पानी में दो घंटे के लिए भिगोए इन दानो को पानी के साथ बारीक पीसें अब इस पानी को नाक में डाले जिससे भी नकसीर बंद हो जाती है

Related News