आज कल हर किसी को फोटो खिंचवाने का शौक होता है। हर लड़की अलग अलग तरह के और अलग एंगल से फोटो क्लिक करवाने का शौक रखती है। लड़कियां चाहती है कि उनकी फोटो भी एक्ट्रेस और मॉडल्स की तरह खूबसूरत आए, अगर आप भी कुछ ऐसा चाहती है, तो हम आपको यहां कुछ ऐसे पोज़ बताने जा रहे है जिससे आपका लुक ठीक वैसा ही आएगा जैसा की आप चाहते है। यहां हम आपको बेस्ट पोज़ बता रहे है जो आपके लिए फोटो क्लिक करते समय आपके काम आएगी। ऐसे कई पोज़ है जिन्हें लड़कियां नहीं जानती है। लेकिन इसमें हम आपकी मदद कर सकते है।

1 . ये पोज इन दिनों ज्यादातर लड़कियों की पहली पसंद बनता जा रहा है और अगर आप इस पोज में फोटो क्लिक करवाएंगी तो आप भी मॉडल की तरह दिखाई देंगी।


2. इस तरह की फोटो को लोग बहुत ज्यादा पसंद और लाइक करते हैं इसीलिए आप एक बार इस पोज में फोटो जरूर खिंचवाए। यानी इस तरह कि फोटो
के लिए आपको नीचे की और झुक कर फोटो क्लिक कर सकते है।

3. इस पोज को बैक साइट पोज कहते हैं और इस पोज में भी आप फोटो जरूर खिंचवाए. लेकिन इस पोज में हमेशा फोटो खिंचवाते समय एक बात पर ध्यान दें कि आप हमेशा कैमरे के लेंस में देखें ऐसा करने से फोटो काफी अच्छा आएगा।


4. इस तरह के पोज़ में आप खुद को स्टाइलिश दिखा सकती है। ये आपके लुक को बेहद स्टाइलिश दिखता है।


5. ये पोज़ सिंपल है लेकिन इसमें आप खुद को ग्लैमरस दिखा सकती है। इस पोज़ में आपका लुक शानदार लगेगा।

Related News