लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है जिनमें से कुछ बच्चों की जन्म के दौरान ही मौत हो जाती है और कुछ बच्चे काफी सालों तक जीते हैं। दोस्तों आज हम आपको थाईलैंड के ऐसे दो जुड़वा भाइयों से मिलवाने जा रहे हैं, जो जन्म के समय एक दूसरे की छाती की त्वचा से जुड़े हुए थे। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों भाइयों ने करीब 60 साल का जीवन जिया था। दोस्तों आज हम आपको थाईलैंड में जन्मे चैंग और एंग दो जुड़वां भाइयों के बारे में बताना जा रहे हैं, जिन्हें पूरी दुनिया में स्यामी बच्चों के रूप में जाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों बच्चों का जन्म थाईलैंड में 11 मई 1811 को हुआ था, जो अपनी छातियों की त्वचा से एक दूसरे से जुड़े हुए थे। हम आपको बता दें कि इन दोनों ने अपने 60 वर्ष के जीवन काल में दो विभिन्न युवतियों से विवाह किया और क्रमशः 10 तथा 12 बच्चों के पिता बने। दोस्तो 62 साल की उम्र में 17 जनवरी 1874 को दोनों की मृत्यु हो गई। हम आपको बता दे की अलग-अलग युवतियों से शादी कर चैंग और एंग 22 बच्चों के पिता बने और करीब 60 वर्ष की उम्र तक जीवित रहे, इस कारण इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

Related News