ये है दुनिया का सबसे अनोखा समुद्र, जहां इस कारण नहीं डूबता कोई
इंटरनेट डेस्क: वैसे आपने अब तक या तो समंदुर के बारे में सुना होगा या देखा जरूर होगा अगर करीब से देखा है या सुना भी होगा तो ये बाज जायज है की पानी में उतरते ही इंसान डूबने लगता है और अगर उसे स्वीमिंग ना आए तो वह ज्याद देर तक पानी में नहीं रह सकता है ये सच्चाई भी है क्योंकि पानी में उतरने से पहले तैरना आना बेहद जरूरी है अगर अगर तैराना ना भी आए तो सुरक्षा के उपकरण तो होने बेहद जरूरी है जिससे पानी में रह सके पर आज हम आपको ऐसे समंदर के अदभुत रहस्य के बारें में बताएंगे जिसे सुन कर शायद ही आप उस पर यकीन कर पाएं
माना जाता है की समुद्र अपने अंदर कई चीजों को छुपा सकता हैं इसमें दूर दूर तक केवल पानी ही पानी दिखाई देता है और ये हकीकत भी है क्योंकि आज तक पूरे समुंद्र की खोज किसी ने नहीं की है, यहीं नहीं इसे पानी का एक विशाल स्त्रोत भी माना गया है लेकिन दुनिया भर में डेड सी के नाम से ये समुद्र काफी मशहूर हैं इसकी वजह बहुत अलग है् ये समुद्र जॉर्डन और इजरायल बीच में स्थित है आपकों जानकारी के लिए बता दें की समुद्र का पानी ज्यादा खारें होने की वजह से इस समुद्र के आस पास कोई जीव, या तक की पेड़. पौधे और कोई भी घर नहीं देखने को मिलेगा,् इस झील को दुनिया की सबसे खारें पानी की झील भी कहा जाता हैं
इस पानी में मिनरल की मात्रा काफ ी ज्यादा होने की वजह से ये हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता हैं, इस समुद्र में नहाने से त्वचा से संबंधति कई रोग दूर हो जाते है ऐसा माना गया है और पानी में नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण पानी में काफी उछाल पर रहता हैं, जिसकी वजह से इस समुद्र में कोई भी नहीं डूबता हैं यहीं वजह है की यहां आकर लोग खूब इंजॉय करते हैं