World's most poisonous garden: यह है दुनिया का सबसे जहरीला बगीचा, जिसमें लगे है लाखों जहरीले पौधे
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई तरह के बगीचों का निर्माण किया गया है साथ ही बगीचों में खूबसूरत पेड़ पौधे और फूल भी लगाए गए हैं, ताकि आने वाले लोग उनको देख सकें। दोस्तों दुनिया में कई बगीचे ऐसे भी है जिनकी सैर करना खतरनाक भी साबित हो सकता है। जी हां दोस्तों आज हम आपको दुनिया के सबसे जहरीले बगीचे के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इंग्लैंड के अलनविक शहर में बना अलनविक बगीचा दुनिया का सबसे जहरीला बगीचा माना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 42 एकड़ में फैले इस बगीचे में कई नशीले और जहरीले पौधे लगे हुए हैं, जो तूने मात्र से ही किसी भी इंसान की जान ले सकते हैं।