Rochak: ये है दुनिया का सबसे महंगा वायलिन, कीमत है 80 करोड़ रुपये
लाइफस्टाइल डेस्क। वायलिन एक वाद्य यंत्र माना जाता है जो बेहद मधुर आवाज निकालता है। वायलिन का उपयोग आज अधिकतर गानों में किया जाता है। दोस्तों आमतौर पर वायलिन को खरीदने के लिए लगभग 5 से 15000 रुपये का खर्चा करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसे वायलिन के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि साल 1736 में इटली के जिसेपी ग्वार्नेरी के हाथों से बनाया गया वायलिन, जो करीब 286 साल पुराना है को पेरिस में नीलामी के लिए रखा गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वाल इनकी कीमत करीब एक करोड़ यूरो यानी क़रीब 80 करोड़ रुपये है। बता दे कि इस वायलिन के वर्तमान मालिक फ़्रांसीसी वायलिनवादक रेजिस पास्केर है।