World's expensive sheepdog: यह है दुनिया का सबसे महंगा शीपडॉग, कीमत है लाखों रुपए
लाइफस्टाइल डेस्क। पूरी दुनिया में कुत्तों की कई प्रजातियां पाई जाती है, जिनमें से कुछ प्रजातियों को लोग पालतू जानवर के रूप में पालना पसंद करते हैं। हम आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कई कुत्तों की प्रजाति ऐसी भी है, जिसके लिए आपको लाखों रुपए भी चुकाने पड़ सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको शीपडॉग प्रजाति के एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे ये, जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कुछ सालों पहले शीपडॉग प्रजाति के किम नाम के डॉगी को करीब 27000 यूरो में बेचा गया था अगर हम भारतीय करेंसी की बात करें तो इस कुत्ते की कीमत करीब 23 लाख रुपए से ज्यादा है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि शीपडॉग कुत्तों की ऐसी प्रजाति है, जो ज्यादातर भेड़ो के साथ रहते हैं। हम आपको बता दें कि इन कुत्तों के बाल भी भेड़ो के जैसे ही काफी घने होते हैं, इसी कारण इन्हें शीपडॉग कहा जाता है।