इंटरनेट डेस्क: इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जो किसी न किसी वजह से दुनियाभर में बेहद फेमस है वहीं अजब.गजब और रोमांचक चीजों से भी ये दुनिया भरी हुई है जिसके वजह से ये दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने मेें कामयाब हो जाते है जिनमे कोई अपनी लम्बाई की वजह से पहचान बनाए हुए है तो कोई अपने नाखून से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब हो गया है उसी तरह आज हम आपकों एक ऐसी लडक़ी के बारे में बताएंगे जो पूरी दुनियां में अपनी खूबसूरत टांगों की वजह से जाने जाती है इनकी ख्ूाबसूरत टांगों की पीछे भी बहुत बड़ी वजह है जी हां दरअसल ये दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लडक़ी है आइए जानते है इनके बारे में.


रूस की रहने वाली एकैटेरिना लिसिना जिसका नाम दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लडक़ी वल्र्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है आपकों बतादें की एकैटेरिना के नाम गिनीज बुक में दो रिकॉर्ड भी दर्ज हैं 29 साल की हो चुकी एकैटेरिना बेहद ख्ूाबसूरत मॉडल हैं जो अक्सर अपनी ख्ूाबसूरती के कारण भी सुर्खियों में छाई रहती है और उन्हें दुनिया की लंबी मॉडल का खिताब भी अपने नाम किया है उनकी बाएं टांग की लंबाई 132.8 सेमी और दाहिने टांग की लंबाई 132.2 सेमी बताई जाती है ऐसे में एकाटेरिना की दोनों टांगें बराबर नहीं है


इसे लेकर एकैटेरिना का कहना है कि स्कूल में उनकी हाईट को लेकर उनका मजाक बनाया जाता था लेकिन अब वो उन लड़कियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं जो कन्फिडेंट महसूस नहीं करती वहीं उन्होंने कहा की कपड़ों को लेकर उन्हे थोड़ी प्रॉब्लम होती थी वहीं फुटवेयर्स ढूंढने में भी परेशानी होती है पर अपनी खूबसूरती के आगे उन्हे इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है उनका कहना है कि लंबी टांगों की वजह से उन्हें बास्केटबॉल करियर में सहायता मिली

Related News